बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के समदा गांव में प्रेम प्रसंग में आहत सिरफिरे युवक ने 16 वर्षीय स्कूली छात्रा का चाकू से गोदकर की हत्या
बलरामपुर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के समदा लोनियन पुरवा गांव में एक सिरफिरे युवक ने 16 वर्षीय नाबालिक स्कूली छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और उसके शव को कंधे पर लाद कर उसके घर पर रखने के लिए निकल पड़ा। मौके पर ग्रामीणों ने इस कृत्य को देख कर डायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस के पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका मृतका के साथ प्रेम-संबंध था और वह उससे शादी करना चाहता था। जहां घर वालों के मना करने पर मृतका ने युवक से बातचीत करना भी बंद कर दिया था जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।
वहीं मृतका के भाई के तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का कहना है कि फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर दोषी को सजा दिलाई जाएगी।
दूसरी तरफ मृतका के शव की पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने काफी रोष व्यक्त किया और उन्होंने शव को दफनाने से मना कर दिया शव को लेकर NH-730 जाम करने पहुंच गए उनका आरोप था कि इसके पूर्व भी मामला हुआ था लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। घटना पर काबू पाने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर तथा उप जिला अधिकारी सदर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे परिजनों को समझाया बुझाया जिसके बाद भारी पुलिस बल व प्रशासन की मौजूदगी में मृतका का अंतिम संस्कार हो सका। प्रशासन के सामने ही मृतका की मां व उसका भाई अभियुक्त को फांसी देने की मांग करते रहे। किसी तरह से प्रशासन ने समझा बूझाकर मृतका का अंतिम संस्कार कराया।