दुकान में घुसे दो चोर, एक करने लगा डांस, चोरों ने पहले जमकर खाए काजू-बादाम, डेढ़ लाख का सामान लेकर फरार हुए।
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में एक मामला ऐसा सामने आया है कि आप चौंक जाएंगे आमतौर पर आपने सुना होगा कि चोर आए और चोरी करके फरार हो गए मगर हम आपको चोर की ऐसी करतूत दिखाते हैं जैसी आपने अब तक नहीं देखी होगी।
दरअसल चोरी करने को नकाबपोश चोर एक दुकान में घुसे जहां चोरों ने काजू बादाम खाए मंहगी मेवा देख एक च़ोर इतना खुश हुआ कि उसने दुकान में ही जमकर डांस किया और चोर की करतूत cctv में कैद हो गई हैरान करने वाली चोर की करतूत बहजोई थाना के कस्बे की है जहां नकाबपोश एक दुकान में घुस गए चोरों ने दुकान में रखे काजू बादाम पेट भरकर खाए मंहगे मेवा देख एक चोर इतना खुश हुआ कि चोरी भूल कर वह दुकान में ही नाचने लगा दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर की करतूत कैद हो गई.वहीं दुकान मालिक के अनुसार करीब पौने घंटे चोर दुकान में रहे तथा डेढ़ लाख का माल चुरा कर फरार हो गए पीड़ित ने पुलिस को चोरी की घटना की तहरीर दी है।