लापरवाही में गयी प्रभारी निरीक्षक दीपक दूबे की कुर्सी, हुए निलंबित
कप्तानगंज थाने की कप्तान संभाले रहे प्रभारी निरीक्षक दीपक दूबे को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निलंबित प्रभारी निरीक्षक दीपक दूबे की कप्तानगंज में तैनाती का कार्यकाल लगभग साल भर पुराना है । साल भर में थाने की सीमा में घटित लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाओं में इनके द्वारा लीपापोती का आरोप है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोइलपुरा में दबंगों के कुकृत्यों से आहत होकर छात्र आदित्य कुमार ने फांसी लगा ली है । पीड़ित स्वजन शव को लेकर कप्तानगंज थाने पर पहुंच गये और दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे । मामले में एक दिन पूर्व ही कप्तानगंज पुलिस को पीड़ित पक्ष ने दिया था तहरीर परन्तु फरियादी के अनुसार पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया था ।
कप्तानगंज पुलिस के कार्रवाई को देर देखते हुए पीड़ित स्वजन शव को थाने में रखकर हंगामा करने लगे और शव को लेकर पुलिस अधीक्षक बस्ती कार्यालय पर पहुंच गए । पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पीड़ित परिवार शव को रखकर प्रदर्शन करने लिए लगे । पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में कप्तानगंज थाने में धारा बीएनएस 115 ( 2) , 352 , 361 (3) 108 के तहत चार नाबालिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है ।
मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा प्रभारी निरीक्षक पर लापरवाही बरतने व तहरीर देने के बाद भी थानेदार द्वारा मुकदमा पंजीकृत न करने के आरोपों का डीआईजी रेंज ने त्वरित संज्ञान लिया व पुलिस अधीक्षक बस्ती ने प्रभारी निरीक्षक दीपक दूबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।