Type Here to Get Search Results !

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम योगी को दी नसीहत

 नेता प्रतिपक्ष ने सीएम योगी को दी नसीहत।



 गोंडा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए जहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नसीहत दे डाली। पीएम मोदी के 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटे जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने कहा कि दो करोड़ में 71 हजार का क्या मतलब है, हमें लगता है 71 हजार से लेकर लाख तक तो हमारे एम्लायमेंट एक्सचेंज में भी रजिस्टर्ड हैं, 71 हजार को दे रहे हैं तो अच्छी बात है लेकिन वादा था 2 करोड़ का।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान की सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है इस पर नेता प्रतिपक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि राजनीति में, हमारे संविधान में पंथ निरपेक्षता की बात की है, राजनीति में धर्म का अलग महत्व है, यह कहिए कि राष्ट्र धर्म है, सनातन हिंदुओं का धर्म है, लेकिन राष्ट्रीय धर्म कैसे हो सकता है। पहले योगी जी से पूछिए आप सनातनी है।

माता प्रसाद पांडेय ने मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए बहुत अच्छा बयान उन्होंने दिया है, उन्होंने जो हमारी सामाजिक समरसता थी जिसको कुछ नेता लोग बिगाड़ रहे थे उस पर उन्होंने कमेंट किया और इसलिए किया कि जो हमारा भाईचारा है इतने बड़े देश में इतनी बड़ी आबादी अल्पसंख्यकों की हो, उसने उत्पीड़न करके, उनसे लड़कर, झगड़कर हमारी समरसता को जो खराब किया जा रहा था, उसे रोकने का एक प्रयास किया है।

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अम्बेडकर पर दिए गए बयान के बाद से मचे बवाल पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने कहा कि भीमराव अंबेडकर हमारे देश के महान विद्वान थे, संविधान बनाने की जो कमेटी थी उसके चेयरमैन थे, संविधान को बनाने में उनका बड़ा योगदान था, पहली बात तो यह है और दूसरी बात तो यह है कि जो PDA है, जो दलित पिछड़े शोषित लोग है वो उनको भगवान की तरह मानते थे, तो इस पर जो उन्होंने कमेंट किया उससे लोग आहत हैं।

सम्भल में खुदाई के बाद अब रानी की बावड़ी निकलने पर माता प्रसाद पांडेय ने सीधे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर कमेंट करते हुए कहा कि खुदाई पुरातत्व विभाग से कर रहे है हमारे मुख्यमंत्री जी, सम्भल ही क्यों खोद रहे हैं, गोरखपुर क्यों नहीं खोदते।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad