बदायूं के बिल्सी विधायक हरीश शाक्य समेत 16 लोगो पर 420, 376D, 67,68,71,506 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दर्ज की फिर
करोड़ों की जमीन हड़पने समेत एक महिला से गैंगरेप और फर्जी मुकदमे ने फंसवाने का था आरोप
कोर्ट ने 10 दिन पहले दिया था fir को
पुलिस को 10 दिन में आदेश का पालन किया कर रिपोर्ट सौंपने का भी आदेश मिला था।
इस प्रकरण में विधायक ने सफाई देते हुए फसाने का लगाया था आरोप