सुहागरात से पहले दुल्हन ने मुंह दिखाई की ऐसी करी डिमांड की जिससे दुल्हा और उसका परिवार हैरान रह गए
सहारनपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सुहागरात के दिन ही नई नवेली दुल्हन ने एक ऐसी डिमांड कर डाली की दूल्हे के होश उड़ गए, दुल्हन की बात सुनकर दूल्हा घबरा गया और उसने अपने परिजनों को सारी बात बताई, जिसके बाद हंगामा हो गया और परिवार वाले पुलिस थाने पहुंच गए. ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर के जनकपुरी थाने स्तिथ एक कॉलोनी में रहने वाले युवक की शादी लुधियाना की लड़की से हुई थी, ये रिश्ता एक पंडित ने तय कराया था, इसके एवज में दूल्हे के परिवार से 85 हजार रुपये भी लिए गए थे. धूमधाम के साथ दोनों की शादी कराई गई, लेकिन सुहागरात पर दुल्हन मुंह दिखाई के बदले दूल्हे से गांजा, बकरे का मीट और बीयर की मांगने लगी। ये बात जब घरवालों को पता चली तो हंगामा मच गया. जिसके बाद दूल्हे का परिवार पुलिस थाने पहुंच गया। दूल्हे का आरोप है कि दुल्हन लड़की नहीं है बल्कि वो थर्ड जेंडर है. उसने कहा कि वो ऐसी महिला के साथ नहीं रहना चाहता है जो मांस, गांजा और शराब का सेवन करती हो. उसने कहा कि वो किसी कीमत पर उसके साथ नहीं रहना चाहता है।
बवाल के बाद ये मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन, कोई भी मानने को तैयार नही हैं. पुलिस उनमें सुलह की कोशिश कर रही है पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. इस मामले में अभी तक दोनों ओर से किसी तरह की एफआईआर भी दर्ज नहीं कराई गई है. दूल्हा पक्ष अपने साथ धोखा होने का आरोप लगा रहा है. ये शादी एक पंडित ने कराई थी, जिसके लिए उसने 85 हजार रुपये भी लिए थे.
वही दुल्हे की मां ने बताया की हमारे साथ हुई ठगी पंडित ने शादी कराने के नाम के लिए पैसे लिए और गलत लड़की से शादी करा दी, बिचोलिया पंडित भी अब पैसे वापसी नहीं कर रहा उन्होंने ब्याज पर पैसे लेकर दुल्हन लानी थी वही उन्होंने बताया की लुधियाना में गुरुद्वारे में होनी थी शादी लेकिन लड़की का आधार कार्ड फर्जी निकला जिसके बाद वह सहारनपुर आ गए और यह शादी की रस्म पूरी होनी थी परंतु उससे पहले ही दुल्हन का सच सामने आ गया।