इटावा डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 74वें वार्षिक अधिवेशन में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में शिवपाल सिंह यादव।
शिवपाल सिंह यादव ने बैंक में कुछ माह पूर्व हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर कहा कि “अभी भी कुछ कर्मचारी बैंक में है जो गड़बड़ियां कर रहे हैं और वह लोग फ्री का वेतन लेना चाहते हैं काम नहीं करना चाहते।”
शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकार दीर्घा में बैठे पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए बैंक घोटाले में शामिल होने का एक तथा कथित पत्रकार पर भी लगाया आरोप और कहा की समय आने पर पत्रकार को भी नहीं बक्शा जायेगा।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि “बैंक में घोटाला करने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई होगी की मिसाल बनेगी।”
एक तथा के फिर पत्रकार पर शिवपाल सिंह यादव ने बैंक के कर्मचारियों से मिलकर गड़बड़ी करने तक का आरोप लगा डाला।
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि “चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता हो लेकिन हम समाजवादी पार्टी के नेता लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
भीमराव अंबेडकर की राजनीति करने वाली मायावती के मैदान में न उतरने को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से कहा कि यह सवाल आप लोग उन्ही से पूछिए।
सरकार द्वारा निजीकरण किए गए विभागों को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उसका निरंतर विरोध कर रही है और सड़कों पर भी उतरेगी।
संभल विधायक द्वारा भारतीय जनता पार्टी को आतंकवादी पार्टी बताने के बयान पर शिवपाल सिंह यादव चुप्पी साधते नजर आए।