गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने मोबाइल टावर के उपकरण चोरी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है और पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिनके पास से करीब 7 करोड रुपए का माल वह घटना में प्रयुक्त 3 वाहन बरामद की है
पुलिस ने बताया कि यह लोग पंजाब राजस्थान पश्चिम बंगाल बिहार महाराष्ट्र मध्य प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट बैटरी अन्य कीमती उपकरण चोरी किया करते थे पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त शाहरुख मलिक ने बताया कि वह BA द्वितीय वर्ष में अपनी पढ़ाई छोड़कर बिरयानी की दुकान चलने लगा l लेकिन पैसे की लालच में आकर उसने 3 साल पहले अपने पिता के साथ और अपने भाई नईम के साथ कबाड़ का काम करने लगा । उसके बाद नईम जावेद मीरापुरिया के संपर्क में आकर मोबाइल टावरों से चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को खरीद फ़रोस्त में लग गया नईम के साथ ही शाहरुख भी इस काम करने लगा करीब 8 महीने पहले नईम को गाजियाबाद ने गिरफ्तारी करके जेल भेज दिया जिस पर करीब 50000 का इनाम भी पुलिस ने घोषित किया हुआ था नईम के जेल जाने के फलस्वरूप शाहरुख ने काम संभाल लिया और अपने चचेरे भाई फहीम के साथ मिलकर यह काम करने लगा पुलिस का मानना है कि इनके पकड़े जाने से दिल्ली एनसीआर में मोबाइल टावर मैं लगे उपकरणों की चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेगा।