तीन तलाक की त्रासदी,मासूम संग नदी में छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में तीन तलाक की पीड़िता एक महिला ने अपनी 11 महीने की मासूम बेटी के साथ रिंद नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटना जहानाबाद और बकेवर सीमा पर गुरुवार दोपहर की है।
घटना के वक्त नदी किनारे मौजूद गोताखोरों ने महिला को पानी में कूदते हुए देख लिया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और महिला व बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सात साल पहले हुई थी शादी, पति ने दिया तीन तलाक
महिला ने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले जहानाबाद के मलिकपुर मोहल्ला निवासी सादुल हक से हुई थी। कुछ महीने पहले पति ने उसे तीन तलाक देकर मासूम बच्ची के साथ घर से निकाल दिया था। पति ने महिला पर गंभीर आरोप भी लगाए, जो अदालत में विचाराधीन हैं।
गोताखोरों ने महिला को नदी से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया। महिला का उपचार चल रहा है।