बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हुई हिंसा के विरोध मे निकली जन आक्रोश रैली ।
सैकड़ो लोग जन आक्रोश रैली मे हुए शामिल
पूर्व विधायक रवि सोनकर के नेतृत्व में विजय प्रताप इंटर कॉलेज से महसो चौराहे तक निकली जन आक्रोश रैली ।
पूर्व विधायक रवि सोनकर ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा बर्दास्त नहीं है वहा हो रही नरसंहार अत्यंत चिंता की विषय है यह घटना मानविता को शर्मसार किया है ।
पूर्व विधायक रवि सोनकर ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न व शोषण हो रहा है वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व विधायक से कहा हम सभी एक साथ एकत्रित होकर सरकार से आग्रह कर रहे हैं की बांग्लादेश के विरुद्ध सरकार कठोर कदम उठाए ताकि हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोका जा सके।
महसो मण्डल अध्यक्षअखिलेश शुक्ला, दिवाकर सोनी अयोध्या प्रसाद कसौधन भोलू पाण्डेय रिंकू सोनकर रहे शामिल ।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सुनील गौड़, व चौकी इंचार्ज अनश अख्तर टीम के साथ रहे मौजूद।