-हरदोई में कांग्रेस नेताओं व भाजयुमो नेताओं में झड़प,कांग्रेस ने हमला करने का लगाया आरोप
हरदोई में कांग्रेस नेताओं व भारतीय जनता युवा मोर्चा नेताओं में झड़प हो गई। लाठी डंडे लिए लोगों के बीच झड़प का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।सीओ सिटी के नेतृत्व में दोनों पक्षों को किसी तरह से शांत कराया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाया।
लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के बाद प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर हरदोई में कांग्रेस नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला और शोक सभा आयोजित की।इसी बीच भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निकले और फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर निकाल कर नारेबाजी की। दोनों दलों के नेताओं के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की भी हुई।पूरे प्रकरण में सीओ सिटी अंकित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों ही पक्षों को किसी तरह से समझा बुझाकर अलग कराया।अब इस पूरे मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने पुलिस पर हमला कराने का आरोप लगाया है।कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलकर नफरत नहीं बाटते हैं लेकिन जिस तरह की परंपरा हरदोई में डाली गई है इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे और जिनके इशारे पर पुलिस ने हमला कराया है ऐसे पुलिसकर्मियों पर भी न्यायालय के माध्यम से कार्यवाही कराएंगे।फिलहाल झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।