Type Here to Get Search Results !

सड़क सुरक्षा पर सख्त हुये मंडलायुक्त, दिया यह आदेश


मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए परियोजना निदेशक एनएचआई को निर्देशित किया कि एन.एच. 28 पर हर्रैया एवं छावनी के मध्य अंधे मोड होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना को कम करने हेतु पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था एवं बड़े संकेतक चिन्ह लगाये जाये। उन्होने पटेल चौक, हर्रैया, नवीन मण्डी के पास गड्ढे को ठीक कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होने गति सीमा संकेतक भी लगाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने एन.एच.आई. पर स्थित वैध तथा अवैध कटो पर सर्वेक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होने ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना क्षेत्र की पहचान कर सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिये है। 

उन्होने यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन स्वामियों पर प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने का निर्देश एआरटीओ पंकज कुमार को दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बिना फिटनेस के कोई भी वाहन ना संचालित किए जाये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में घायल को तुरन्त चिकित्सीय उपचार की सुविधा उपलब्ध कराया जाय। त्वरित उपचार मिलने से घायल की जान काफी हद तक बचाई जा सकती है। उन्होने कहा कि हिट एण्ड रन की दुर्घटना होने की स्थिति में सोलेशियम स्कीम के तहत नियमानुसार संबंधित को राहत धनराशि उपलब्ध करायी जाय। 

उन्होने कोहरे के दृष्टिगत होने वाली सड़क दुर्घटनों की रोकथाम हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन ना खड़े हो। इसके साथ ही वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप जैसी पट्टिया लगवाया जाय। पुलिस उप महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक विस्तार से हो रही है। संबंधित अधिकारी के कार्यवाही से काफी लोगों की जान बचेंगी। टैªफिक से संबंधित एन.एच.आई., पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ब्लैक स्पाट के स्थान को चिन्हित करें कि पिछले 10 सालों में कहा-कहा दुर्घटना हुयी है। उन्होने कहा कि टीम के रूप में कार्य करेंगे तो दुर्घटना को काफी हद तक कम किया जा सकता है। 

       बैठक में जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता, आरटीओ रविकान्त शुक्ला,  एआरटीओ सिद्धार्थनगर सुरेश कुमार एवं संतकबीर नगर प्रियम्बदा सिंह, एआरएम रोडवेज आयुष भटनागर, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य प्रमोद ओझा, सभी सीओ तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

                              

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad