संभल से सपा सांसद बर्क पर 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना, बिजली चोरी के आरोप में कार्रवाई
बिजली चोरी के मामले में संभल जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से बिजली विभाग जुर्माना वसूलेगा।जियाउर्रहमान बर्क से 1 करोड़ 91 लाख का बिजली का बिल वसूला जाएगा। बता दें कि बीते दिनों बिजली विभाग की टीम भारी सुरक्षा बलों के साथ नखासा थाना क्षेत्र में स्थित सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर ‘दीप सराय’ पहुंची थी। जांच के दौरान बिजली विभाग को सांसद के घर लगे मीटर में खराबी मिली थी। बिजली विभाग ने मीटर रीडिंग और वहां पर तथ्यों के हिसाब से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए अब 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना तय किया है। बिजली विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। यही नहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में FIR भी दर्ज की गई है।