बाइक सवार बदमाशों ने लूट में असफल होने पर आभूषण व्यापारी को मारी गोली, फायरिंग करते हुए फरार।
जनपद आज़मगढ़ में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट में असफल होने पर एक आभूषण व्यापारी को गोली मार दी। आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाएगा जहां से डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी पप्पू सिंह की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है। आज शाम को दुकान बंद करके अपने घर जाने की तैयारी में लगे थे इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आ धमके और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे, आभूषण व्यापारी जब विरोध करने लगे तो बदमाशों की हाथापाई हो गई, अपने आप को लूट में असफल होते देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की, उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी। फायरिंग होते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गई जहां डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पूरे प्रकरण में पुलिस जाँच में जुटी, जहां बदमाश की पहचान के लिए दुकान लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगालने में लगी।