Type Here to Get Search Results !

बस्ती प्रीमियर लीग के चौथे दिन खेला गया 3 मैच

 बस्ती प्रीमियर लीग में खेला गया चौथे दिन तीन मैच, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चौबे ने किया उद्घाटन


बस्ती। मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी की अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधित्व करते प्राचार्य पंडित राजन महिला डिग्री कॉलेज संजीव पांडेय ने उद्घाटन कर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आयोजन समिति को बधाई दिया।

कार्यकारी निदेशक राजन इंटरनेशनल एकेडमी संजीव पांडेय ने कहा की राकेश चतुर्वेदी संतकबीर नगर एवं बस्ती जिले के खिलाड़ियों से सदैव जुड़े रहे हैं, और उनकी खुद खेल में शुरू से रुचि रही है, इसलिए जब भी ऐसा आयोजन किया जाता है वह इन सब कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और खिलाड़ियों के लिए जितना उनसे हो सकेगा वह सभी संसाधन मुहैया कराएंगे, उन्होंने कहा जब कभी किसी भी खिलाड़ी को उनकी जरूरत पड़ेगी वह खिलाड़ी उन्हें अपने साथ पाएगा।

उनके साथ उपस्थित रहने वालों में अनादी नाथ पांडे, जितेंद्र यादव जीत, मनीष मिश्रा, अमित मिश्रा, सौरभ पांडेय, पंकज चौधरी, आदि लोग रहे।

आयोजक जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व निर्देशक इंजीनियर अंशुल पटेल, वाईएसजी सुरक्षा अकादमी के पंकज चौधरी व राहुल पाल ने अतिथियों का स्वागत व बुके भेंट किया और खिलाड़ियों से परिचय कराया ।

पहला मैच पांडे 11 और आर्यन 11 के बीच खेला गया जिसमें पांडे 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन का लक्ष्य रखा जिसमें रघुवीर ने 24 हुआ धर्मेंद्र ने 40 रनों की पारी खेली। जवाब में उतरी आर्यन की टीम ने 68 रनों पर आउट हो गई जिसमें आदित्य ने दो ब्रा में पांच रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिया।

दूसरा मैच हराया और पांडे 11 के बीच खेला गया, हरैया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन का लक्ष्य रखा जिसमें अभिनव ने 29 व आकाश ने 23 रनों की पारी खेली। जवाब में उतरी पांडे 11 की टीम 57 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें भोलू ने सर्वाधिक दो ओवर में 21 रन देकर चार विकेट हासिल की ।

तीसरा मैच केडीसी 11 व आर्यन 11 के बीच खेला गया, टॉस जीतकर कडक 11 की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 96 रन का लक्ष्य रखा जिसमें मुन्ना उपाध्याय ने 19 गेंद पर 35 रन हुआ अंशुल पाल ने 17 गेंद पर 26 रन की पारी खेली। जवाब में उतरी आर्यन 11 की टीम मात्र 85 रनों पर ही ढेर हो गई जिसमें अंशुल पाल ने तीन ओवर में 23 रन देकर चार विकेट हासिल किया।

अंपायर अमजद आलम, लाइव प्रसारण आफताब, स्कोरर जलमणी चौहान, कॉमेंटेटर अमित, शिव शंकर वर्मा, अली, अतुल चौधरी शुभम , पुष्पेश पांडे समेत तमाम लोगों ने सहयोग किया। व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad