Type Here to Get Search Results !

पुलिस ने मार गिराया 3 आतंकी,जानिये पूरी कहानी



 पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार फिर दिखाई दिए यहां पर खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकवादियों के छुपाने का बेहतरीन साधन देखने को मिला जहां पर पंजाब पुलिस के इनपुट पर पंजाब पुलिस और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम के मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए जिनके पास से दो एक-47 दो पिस्टल बरामद हुई है ।

 आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले पंजाब के गुरदासपुर में बक्शी वाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम से हमला हुआ था जिसकी जांच गुरदासपुर पुलिस कर रही थी उसको इनपुट मिला कि इस घटना में शामिल आतंकवादियो ने अपना ठिकाना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बना लिया है ।गुरदासपुर पुलिस के इनपुट के आधार पर एसपी अविनाश पांडे ने एक संयुक्त टीम बनाई जिसमें गुरदासपुर  से आए हुए एक इंस्पेक्टर दो सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल के साथ-साथ पीलीभीत के पूरनपुर थाना पुलिस मधोटांडा थाना पुलिस एसओजी टीम, सर्विलांस टीम की कमान खुद जिले के कप्तान अविनाश पांडे ने समान रखी थी।

 पुलिस लाइन को खोजना शुरू किया तो खमरिया पुल लगी पिकेट ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध लोग जाते हुए देखे हैं पीलीभीत की तरफ जाते हुए देखे गए  हैं ।सूचना पर जब संयुक्त टीम वहां पर पहुंची तो यह लोग मधोटांडा की तरफ भागने लगे थोड़ी दूर जाकर इनको रोकने का इशारा किया गया और ललकारा गया तो तो यह तीनों आतंकवादियों ने भारी फायरिंग चालू कर दी।

 जवाबी कार्रवाई में तीनों की गोली लगी वहीं इस क्रॉस फायरिंग में दो सिपाहियों को भी गोली लगी ।इस दौरान लूटी गई मोटरसाइकिल दो एक-47 राइफल 2 फॉरेन मेड ब्लॉक पिस्टल, लगभग 100 कारतूस बरामद हुई है।

 मरने वाले आतंकवादियों की पहचान गुरदासपुर के रहने वाले गुरविंदर सिंह ,वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है। मुठभेड़ में मधोटांडा थाने में तैनात सिपाही सुमित और एसओजी में तैनात सिपाही शाहनवाज की गोली लगी है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

 सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह है कि लगातार पंजाब के बाद उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला आतंकी गतिविधियों के कारण सुर्खियों में बना रहता है। यहीं पर आपको बताते चले की पंजाबी आतंकवादी अमृतपाल ने भी पीलीभीत को अपना आशियाना बनाया था। उसका निजी ड्राइवर भी पीलीभीत का रहने वाला था और जिस गाड़ी पर वह चलता था वह भी पीलीभीत की थी ।इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर की हत्यारे भी पीलीभीत के थे मोहाली में हिस्ट्री सीटर राजेश डोगंरा के हत्यारे भी पीलीभीत जिले में पकड़े गए थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad