उन्नाव रोड एक्सीडेंट में 4 युवकों की मौत, दो गंभीर।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो अलग अलग रोड एक्सीडेंट में बाईक सवार चार लोगों की मौत हो गई हादसे में बाईक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसको पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहा उनकी हालत नाजुक बनी हुई है ।
रविवार 22 दिसंबर उन्नाव के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के 4 परिवारों के लिए काल बन गया। जहां 4 परिवारों के युवकों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई और परिवार में कोहराम मच गया।
पहली घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव रोड पर एक बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि बांगरमऊ मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी 18 वर्षीय आयुष गुप्ता 16 वर्षीय ईशन गुप्ता और 25 वर्षीय सलमान तीनों जिम के लिए गए थे। जिम से लौटते वक्त एक पेट्रोल पंप से तेल लेकर लौट रहे थे के तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से ईशान और सलमान की मौत हो गई वही आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको सीएचसी के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों के साथ सैकड़ो लोगो की भीड़ अस्पताल पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
मामले में सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि कस्बे के तीन बच्चे पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गए हुए थे तभी अज्ञात वाहन से इनकी टक्कर हो गई थी जिसमें एक ईशान गुप्ता और सलमान की मृत्यु हो गई है तीसरे इनका साथी उसको जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है जहा उसकी हालत गंभीर है।
दूसरा हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्ती नगर में हुआ जहां बाईक सवार मगरायर बीघापुर निवासी शिवम कुमार बंदी पुरवा गंगाघाट निवासी 52 वर्षीय रामकुमार और 22 वर्षीय अचलगंज निवासी विकास के साथ बाईक से रिश्तेदारी में जा रही थे कि तभी पीछे से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्टर मार दी जिसमें रामकुमार और विकास की मौत हो गई । बाईक चालक शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया । पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है।