गोंडा : रेलवे ट्रैक शेड में CBI का छापा। CBI के छापेमारी से गोंडा रेलवे विभाग में मचा हड़कंप। घंटे तक रेलवे ट्रैक सेट में लखनऊ CBI की चली छापेमारी। घंटे भर की छापेमारी के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर को अपने साथ ले गई CBI टीम। अरुण कुमार मिश्रा सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ को अपने साथ ले गई CBI टीम। CBI ने छापेमारी के दौरान स्थानीय RPF और GRP पुलिस को नहीं दी कोई सूचना। CBI ने 50 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा - सूत्र। ठेकेदार से सामानों की लोडिंग और अनलोडिंग के नाम पर रुपए मांगने का आरोप। रेल अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे।
रेलवे के सेक्शन इंजीनियर को CBI ने किया गिरफ्तार
November 13, 2024
0