कौशांबी में ट्रस्ट संचालक मेहंदी अली गिरफ्तार, शिकायतकर्ता से छेड़खसनी, मारपीट, लूटपाट के मामले में चल रहा था फरार, ट्रस्ट संचालक पर मनोरोगियों की हत्या कर अंगों की तस्करी का भी था आरोप
कौशांबी जिले में शिकायतकर्ता से मारपीट और लूटपाट के मामले में पुलिस में वन अंब्रेला ट्रस्ट के संचालक मेहंदी अली राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता अंसार अहमद में ट्रस्ट संचालक पर मनोरोगियों की हत्या कर अंगों की तस्करी किए जाने का आरोप लगाया था। शिकायत से नाराज आरोपी मेहंदी अली राजपूत ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की थी और उसके जेब में रखे रुपए भी छीन लिया था। इस दौरान जब शिकायतकर्ता की पत्नी बीच बचाव में आई तो उसके साथ भी अभद्रता की गई। हद तो तब हो गई जब मामले की शिकायत लेकर अंसार अहमद तिल्हापुर पुलिस चौकी गया तो आरोपी मेंहदी अली राजपूत ने शिकायतकर्ता अंसार अहमद से पुलिस चौकी के अंदर भी मारपीट की थी। चौकी में मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ट्रस्ट संचालक मेंहदी अली के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और लूटपाट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आज सरांय अकिल थाना पुलिस ने मिनहाजपुर गांव से आरोपी मेहंदी अली राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।