ग़ाज़ियाबाद के थाना खोडा क्षेत्र में बुधवार शाम दो पक्षों मे चाकूबाजी हुई। जहां बेटे के सामने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर खोड़ा इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायल बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भेजा है। पुलिस का कहना है कि गली में बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ है।
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के इंद्रा विहार मस्जिद के पास नन्हे खान (56 साल) अपने बेटे सलमान के साथ मजूदरी करता था। इसी गली में घर के सामने मोहम्म्द जाकिर का मकान है। पुलिस ने बताया कि गली में घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है। बुधवार शाम गली में बाइक को लेकर नन्हे व जाकिर के बीच कहासुनी हुई। जहां दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।
जाकिर पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला बोल दिया। जिसमें चाकू लगने से नन्हे की मौत हो गई, वहीं इनका बेटा सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया।