मेरठ के दौराला थाना इलाके में टोल के पैसे बचाने के लालच में एक बस ड्राइवर ने यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी । कोहरे के चलते बस खाली रजवाहे में गिर गई । बस पलटते ही मौके पर चींख पुकार मच गई । मौके से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस बुलवाई और फिर आननफानन में घायलों को अस्पताल भेजा गया ।
दरसअल,रूडकी के दौलतपुर गांव के रहने वाले अरूणगिरी अपने बेटे लोकेश गिरी की बारात लेकर बागपत रोड गए थे। वापस लौटने के दौरान चालक के सिवाया टोल प्लाजा पर लगने वाले शुल्क 395 रुपये बचाने के लालच में रजवाहे में बस पलट गई। हादसे के चलते बस में सवार बारातियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल बारातियो में सोमवती,सोनूगिरी,विभोर,नितिन गिरी,सोनिका,आकाश गिरी,अनिता गिरी, अर्जुन,अजयगिरी,देवीगिरी,अनमोल गिरी,मनोज गिरी,राधिका,वंश,जितेंद्र आदि को मोदीपुरम के फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती कराया।