25 हजार रुपए के इनामी वांछित बदमाशो की पुलिस के साथ मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली,दो गिरफ्तार
9नवम्बर को दिन दहाड़े लखनौर हाइवे पर की थी ट्रक ड्राइवर और उसके क्लीनर की गोली मार कर हत्या
बता दे देर रात चैकिंग के दौरान नागल पुलिस की सिड़की,लखनौर रोड पर एक कार को रुकने का इशारा किया गया,कार चालकों बदमाशो ने पुलिस को देख कार को कोटा गांव के जंगलों की और घुमा दी ,कुछ दूरी पर जाकर कार रुक गई , पुलिस को अपनी और आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ,जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया , घायल बदमाश की पहचान शादाब और आमीर के रूप में हुई जिसमें से एक बदमाश शादाब जिला हरिद्वार भगवानपुर का रहने वाला है और दूसरा साथी आमीर जिला मेरठ का रहने वाला है बदमाशो के पास से पुलिस ने हत्या की घटना में प्रयोग किए गए असलहा कारतूस, और कार बरामद की।
पूरे मामले पर एसपी देहात सागर जैन ने बताया की पुरानी रंजिश को लेकर इन बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था हालांकि कल देर रात मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया था जिसमे सहारनपुर की नागल पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।