Type Here to Get Search Results !

महाविद्यालयी प्रतियोगिता में APN ने मारी बाजी



 महाविद्यालय प्रांगण पर अन्र्तमहाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  प्रतिपाल सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में एस०डी०एम० सदर श्री शत्रुधन पाठक और राजकीय महाविद्यालय हरैया के डॉ० आदित्य प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ० संतोष यादव, महिला पी०जी० कालेज, बस्ती उपस्थित रहीं।


माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहाँ कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी आवश्यक है। उन्होनें उपस्थित छात्र/छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ खेलो के प्रति भी जागरूक रहने की प्रेरणा दी।


अर्न्तमहाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध चार महाविद्यालयों- ए०पी०एन० पी०जी० कालेज, बस्ती, एम०एल०के० पी०जी० कालेज, बलरामपुर, रतनसेन पी०जी० कालेज, बाँसी और गंगादेवी कपिलदेव तिवारी पी०जी० कालेज सन्त कबीर नगर के टीमों ने प्रतिभाग किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी बस्ती  अशोक कुमार प्रजापति थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी  श्रीप्रकाश पाण्डेय और सहायक कोषाधिकारी बस्ती की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। प्रतियोगिता का फाईनल मैच ए०पी०एन० पी०जी० कालेज, बस्ती और एम०एल० के० पी०जी० कालेज, बलरामपुर के बीच खेला गया, जिसमें ए०पी०एन० पी०जी० कालेज, बस्ती विजेता रही एम०एल०के० पी०जी० कालेज, बलरामपुर उपविजेता रहीं। रतनसेन पी०जी० कालेज, बाँसी, सिद्धार्थनगर की टीम तीसरे स्थान पर रहीं। विजयी टीम को आगंतुक अतिथि द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर में बड़ी संख्या में प्राध्यापक बन्धु, कर्मचारी बन्धु और छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad