अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 75% हाजिरी के विरोध में वाइस चांसलर ऑफिस का घेराव करने पर नौ छात्रों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होने के विरोध में छात्रों ने एएमयू के बाबे सैयद गेट पर नारेबाज़ी प्रदर्शन कर एफआईआर वापस लेने की की मांग, वही एएमयू प्रशासन आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की कर रहा है बात।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा बुधवार को मिलने का समय दिया गया था।लेकिन कुलपति ने छात्रों से मुलाकात नहीं की थी।इसलिए छात्र गुरुवार को कक्षाओं में 75% हाजिरी के विरोध में और छात्र संघ चुनाव करने की मांग को लेकर छात्र कुलपति कार्यालय में उनसे मिलने गए थे। कई घंटे तक छात्रों की कुलपति से मुलाकात नहीं हुई तो छात्रों ने नारी बड़ी कर प्रदर्शन किया था। इसको लेकर एएमयू प्रशासन द्वारा नौ लोगों के विरोध सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसी से आक्रोशित होकर आज छात्रों ने 22 सैयद गेट पर प्रदर्शन किया है और एफआईआर वापस लेने की मांग की है। बहुत से छात्र क्लासेस करने के अलावा अन्य कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं इसलिए क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं कुलपति ने 75 परसेंट क्लासेस हाजिरी का तुगलकी फरमान जारी कर रखा है जो गलत है।
2 छात्रों ने कुलपति कार्यालय का ग्राहक करने के साथ जब कुलपति अपनी कर द्वारा जा रही थी तो उनकी कर को घेर लिया और उन पर हमला करने के साथ कर के बोनट पर चढ़ गए जो नियम और कानून विरोध है इसको लेकर सिविल लाइन थाने में नौ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वहीं 6 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।