थाना गोवर्धन पुलिस ने बदमाश भूरा पहलवान पर कसा शिकंजा ..
बदमाश भूरा पहलवान के विरुद्ध धारा 3(1) यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत की गई जिला बदर की कार्यवाही .
बदमाश पर करीब 9 आपराधिक मामले हैं दर्ज ।
थाना गोवर्धन इलाके के आन्यौर गांव का रहने वाला है बदमाश भूरा पहलवान।
बदमाश ने स्थानीय पत्रकार ( वीर नारायण शर्मा )के साथ सरेराह मारपीट कर वीडियो किया था वायरल।
पत्रकार ने बदमाश भूरा पहलवान की चलाई थी एक खबर, उससे बौखला कर बदमाश ने की थी पत्रकार की सरेराह पिटाई।
बदमाश को जिले की सीमा से बाहर छोड़ते हुए पुलिस।
बदमाश के घर के बाहर माइक से सभी लोगों को जानकारी देते हुए पुलिस,
पत्रकार के साथ सरेराह मारपीट का विडियो,