Type Here to Get Search Results !

लॉकर में रखते हैं सामान तो हो जाये सावधान

 एसबीआई के लॉकर से गायब हुए 81 लाख रुपये के जेवरात, पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर 



-जालौन में एसबीआई के लॉकर से 81 लाख रुपये के जेवरात गायब हो गए। बैंक कर्मियों की सूचना पर बैंक पहुंचे लॉकर मालिक ने जब लॉकर से जेवर गायब देखे तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने देर शाम मामले की तहरीर पुलिस को सौपी है। जिसमें बैंक कर्मियों पर जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। वहीं इस घटना से बैंक कर्मी भी परेशान हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित एसबीआई की सिटी ब्रांच का है। जहां उरई के मोहल्ला गांधीनगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने गुरुवार की शाम उरई कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि वह  लाकर नं 29 जी स्टेट बैंक आफ इण्डिया सिटी ब्रान्च राठ रोड में वर्ष 1980 से लिये हैं। आखरी बार उन्होंने अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ 13 अगस्त 2024 को लॉकर चेक किया था। जिसमें उसकी पत्नी मुन्नी सहित बड़ी बहू निधि और छोटी बहू पल्लवी के पुश्तैनी जेवर समेत चांदी के सिक्के रखे हुए थे। गुरुवार दोपहर  को उनके पास बैंक कर्मी बलवान सिंह का फोन आया कि जल्दी बैंक आ जाओ। बैंक जाने पर उसे जब लाकर दिखाया गया तो वो खुला था और उसमें रखा सारा जेवर नदारत था। जिससे उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

मामले को लेकर एसबीआई के आरएम अमरपाल सिंह का कहना है कि बैंक की तरफ से भी मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बैंक कर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है। जांच के बाद मामले की हकीकत सामने आएगी।

वहीं मामले को लेकर एसपी डॉ दुर्गेश कुमार का कहना है कि प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad