चोरी और लूटपाट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो में मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, दो गिरफ्तार
नोएडा सेंट्रल इलाके में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच पहली मुठभेड़ थाना फेस 3 की मामूरा बिजली घर चौराहे के पास हुई, जहां पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चेकिंग के दौरान जब पुलिस टीम ने बाइक सवार इन बदमाशों को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आकाश जादौन घायल हो गया, जबकि उसके साथी आकाश राजपूत को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पड़ा है इन बदमाशों के पास से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस बरामद किया गया है. इन बदमाशों पर चोरी और लूट के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दूसरी मुठभेड़ थाना फेस टू इलाके में हुई, जहां पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान सीएनजी पेट्रोल पंप के पास जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध दो लोगों को रोकने की कोशिश की तो, वह सर्विस रोड से फेस 2 की तरह भागने लगे. इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण दोनो गिर गए और पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सुमित नाम के बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसके साथी विनोद को भागने का प्रयास करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने सुमित के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की पैशन मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस और बदमाश विनोद के कब्जे से चाकू बरामद हुआ है पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।