जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र में बाघ के आतंक से दहशत में लोग, अब तक चार लोगों को जख्मी कर चुका है आदमखोर बाघ, बाघ के रिस्क के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम मुस्तैद ।
यूपी के महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर स्थित परसा मलिक थाना क्षेत्र के कई गांव के लोग एक बाघ के दहशत से डर के साए में जीने को मजबूर है,आदमखोर बाघ ने अब तक चार लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में कराया जा रहा है फिलहाल बाघ के रेस्क्यू के लिए वन विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से जुटी हुई है ।
परसा मलिक थाना क्षेत्र स्थित महदेईया ग्राम पंचायत के एक टोले पर आदमखोर बाघ ने दो युवकों पर जानलेवा हमला किया था जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके से गांव में पहुंचकर बाघ के रेस्क्यू के लिए पिंजरा लगाया लेकिन फिर भी बाघ पकड़ में नहीं आ सका लिहाजा आज फिर बाघ की दहशत रतनपुर गांव के पास गंगापुर टोले पर देखने को मिली है इसके बाद फिलहाल मौके से दो थानों की पुलिस फोर्स और वन विभाग की टीम बैग को पकड़ने के लिए मुस्तैद है, वन विभाग की तरफ से वन क्षेत्र अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया हिंसक जानवर की आबादी वाले इलाके में विचरण की सूचना पर वन विभाग की टीम मुस्तैद है लगातार पेट्रोलिंग और गस्त की कार्यवाही की जा रही है ग्रामीणों से अनुरोध है कि अकेले घर से बाहर ना निकले रात के समय घर से बाहर न सोए और नदी के आसपास अकेले ना जाए ।