बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस और जीप की आमने-सामने हुई टक्कर
गड़वार थाना के सवरूपुर गांव के शुक्रवार को सड़क हादसा ऐसा हुआ कि दर्जन भर लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रसड़ा के नाथ बाबा मंदिर परिसर में शादी समारोह से लोग वापस लौटे थे, रास्ते में रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दिया। आनन फानन में एंबुलेंस से लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
बलिया में सड़क हादसा की सुनकर हर कोई चकित रहा, जहां खुशी की माहौल से लोग रसड़ा से अपने घर के लिए निकले थे। दुल्हा कमलेश का कहना है कि मैं मारुति कार में था,मेरे पीछे कमांडर जीप में पूरा परिवार बैठा था, तब तक संवरूपुर गांव के पास सरकारी बस ने टक्कर मार दिया। रोडवेज बस और जीप की आमने-सामने जोरदार टक्कर में घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जीप में शादी समारोह से लौट रहे 10-12 लोग सवार थे। इस हादसे में छोटे बच्चों सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
घटना के बाद अस्पताल में इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया गया, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अस्पताल में केवल एक इमरजेंसी डॉक्टर के भरोसे मरीजों का इलाज हो रहा है। जबकि सीएमएस और अन्य आला अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं।
"जीप में 10-12 लोग सवार थे। शादी करके वापस लौट रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बच्चे भी घायल हैं।"
जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर गांव से बारात श्रीनाथ बाबा मंदिर पर गई थी, जहां शादी का कार्यक्रम दिन में ही हुआ। शादी के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ। घायलों में से कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।फिलहाल घायलों का इलाज जारी है, लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर परिजनों में नाराजगी है। प्रशासन से जल्द कार्रवाई तथा बेहतर इलाज की मांग की जा रही है। ऐसे हादसे हमें यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का संदेश देते हैं।