अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के हाईवे टोल प्लाजा के पास रविवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए दीनदयाल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के चर्च कंपाउंड निवासी संजीव जॉनसन ने बताया कि वह व उनकी कॉलोनी के करीब 60 लोग रविवार सुबह को प्राइवेट बस में सवार होकर मेरठ सरधना चर्च जा रहे थे। जैसे ही बस गभाना क्षेत्र में हाईवे टोल प्लाजा के पास पहुंची तो बस ड्राइवर को नींद आ गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई टोल कर्मियों और पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने घटना में घायल हुए एक दर्जन लोगों को उपचार के लिए टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा अलीगढ़ दीनदयाल अस्पताल और जिला अस्पताल भेजा। जहां घायलों का उपचार जारी है।