बहराइच - बाबा सिद्दीकी हत्या मामले मुम्बई STF एवं यूपी STF की संयुक्त बड़ी कार्यवाई।
नेपाल से दिल्ली भाग रहे मुख्य आरोपी शिवा एवं उसके सहयोगी को किया गिरफ्तार।
12 अक्टूबर को मुम्बई में हुई थी बाबा सिद्दकी की हत्या।
बहराइच के गण्डारा निवासी शिवा बाबा सिद्दीकी की हत्या में था शामिल।
मुख्य आरोपी की मुम्बई STF एक महीने से कर रही थी तलाश।
बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल 3 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार।
मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मुंबई एसटीएफ पुलिस लेकर हुई रवाना।
नेपाल सीमा से मुख्य आरोपी शिवा की एसटीएफ ने की गिरफ्तारी।