मथुरा में हत्या के फर्जी साक्ष्य पेश करने वाले गिरफ्तार, चारों आरोपियों ने मृत व्यक्ति के गले पर बनाए थे निशान, पहले से चल रहे मुकदमे में प्रतिपक्ष के खिलाफ लिखाया था हत्या का मुकदमा
मथुरा की थाना महावन पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर हत्या के मामले में फर्जी साक्ष्य पेश करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर प्रतिवादी पक्ष को फंसाने के लिए मिथ्या साक्ष्य गढ़े थे। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश, राजपाल, दिलीप और प्रवीन शामिल हैं। ये सभी नगला हरजीवन के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि श्रीपाल की मौत बीमारी से हुई थी, लेकिन आरोपियों ने प्रतिवादी पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश, राजपाल और दिलीप पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर प्रतिवादी पक्ष को फंसाने के लिए मिथ्या साक्ष्य गढ़े थे।
मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के द्वारा बताया गया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष पाए गए हैं। जिनके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि श्रीपाल की मौत बीमारी से हुई थी। मगर आरोपियों ने उनके गले पर गमछा कसकर निशान बना दिया। ताकि मामला हत्या का लगे। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मौत बीमारी से हुई थी।