अलीगढ़ महानगर में अखिल भारतीय करणी सेना द्वारा सनातन की अलख जगाने के लिए निकली गई विशाल हिंदू जागृति यात्रा, यात्रा के माध्यम से हिंदुओं को जाति में ना बटकर सनातन के नाम पर एक होने के लिए किया गया जागरूक, हिंदू जब जागृत और एकत्रित होगा तो कश्मीर,केरल और बांग्लादेश जैसी घटनाओं पर लगेगा विराम।
करणी सेना के तत्वाधान में रविवार को कृष्ण कृष्णांजलि मैदान के कोहिनूर मंच शुरू होकर महानगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए विशाल हिंदू जागृति यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को निकालने का उद्देश्य हिंदुओं को सनातन के नाम पर एकत्रित रहने के लिए जागृत किया गया है। जातियों में ना बटकर हिंदू एकत्रित हों । पूर्व में कश्मीर, केरल, पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न हुआ है। जब बांग्लादेश में 10 लाख हिंदू एकत्रित होकर सड़कों पर उतरे। तो उसके बाद आज तक कोई उत्पीड़न नहीं हुआ है। इस यात्रा का उद्देश्य यह है कि हिंदू जातियों में ना बटे सनातन के नाम पर एकत्रित रहे और हमारा उद्देश्य पूरा हुआ है । आज यात्रा में अपार भीड़ इसका उदाहरण है।