Type Here to Get Search Results !

इंटरनल सर्वे में हार चुकी है भाजपा-अखिलेश यादव

 सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट, पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा  उपचुनाव में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे अखिलेश यादव,


अयोध्या पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान,जो चुनाव टालेंगे वह हारेंगे,मिल्कीपुर चुनाव को लेकर किया बीजेपी पर कटाक्ष, भाजपा को मिल गई थी जानकारी मिल्कीपुर के उपचुनाव में नहीं जीत रही भाजपा, बीजेपी के इंटरनल सर्वे में ही यह हार रहे थे चुनाव,13 तारीख को चुनाव टालने को लेकर के भी बीजेपी पर हुए हमलावर, कहा त्यौहार में छुट्टियां पर आये लोगों ने बना लिया था मन, 13 नवंबर को भाजपा के विपक्ष में वोट डालने के लिए बनाया था मन, बीजेपी को लग गई थी इसकी भनक, इसलिए बीजेपी ने 13 तारीख से चुनाव टाल कर करवा दिया 20 नवंबर को, जो चुनाव टालेंगे वह हारेंगे, किसान के धान है तैयार,पैदावार की नहीं दे पा रहे हैं कीमत,डीएपी समेत अन्य खाद नहीं है उपलब्ध, नौकरी और रोजगार को लेकर युवाओं को बैठना पड़ रहा है धरना पर, पढ़े लिखे बेरोजगार युवक बैठ रहे हैं धरने पर,सरकार को अंततः हटना पड़ा पीछे, वन नेशन वन इलेक्शन का नारा देने वाले नहीं करा पा रहे हैं परीक्षा,इन्होंने रिकॉर्ड परीक्षा का किया था दावा,यह वही लोग हैं जो टालते हैं परीक्षा,क्वेश्चन पेपर,आरक्षण में करते हैं टालमटोल, नौकरी उलझाने के लिए जाते हैं हाई कोर्ट, इस बार नौजवान और किसान है तैयार इनको हराने के लिए,झांसी में बच्चों के निधन पर जताया दुख,कहा आज के समय में इस तरह की हो रही घटनाएं है दुखद ,सरकार को हो जाना चाहिए था तभी सावधान जब गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से हुई थी बच्चों की मौत, अधिकारियों के निरीक्षण या औचक निरीक्षण में मिलता है अस्पताल का इंतजाम सही, मंत्री और अधिकारी हटने के बाद अस्पताल वैसे के वैसे हो जाते हैं,उठाए सवाल क्या सरकार ने दिया था पर्याप्त बजट,किया था सेफ्टी का इंतजाम,बजट न मिलने के कारण हुई इतनी बड़ी घटना, वहां के स्टाफ और अधिकारियों ने किया है लापरवाही,सरकार की नजरअंदाजी की वजह से 10 बच्चों की गई जान, मुख्यमंत्री पहले से डरे हुए, इलेक्शन करीब आने के बाद ढीले हुए दिखाई दे रहे हैं सीएम, क्योंकि जनता खड़ी है उनके खिलाफ,बटोगे तो कटोगे की भाषा थी अंग्रेजों की, अंग्रेजों की थी बांटकर राज करने की थी आदत, मुख्यमंत्री पर किया हमला,हमें तो उनके अच्छे विचारों का है इंतजार ,हमारे यहां संत चुप रहते हैं लेकिन यहां है सब उल्टा पुल्टा ,हमारे मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं, ज्यादा वस्त्र से नहीं विचार से हो सकते हैं आप संत,समाज जनता हराएगी बीजेपी को, पीडीए से घबराए हुए हैं मुख्यमंत्री, मथुरा में हुए पत्रकार पर हमले को लेकर किया सरकार पर कटाक्ष कहां सावधान होकर करें समाजवादी पार्टी की मदद-- अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad