प्रतापगढ़ जिले में डीजे पर डांस को लेकर बारातियों में हुए विवाद के दौरान दो बाराती की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लालगंज कोतवाली के चकौडिया गांव में शनिवार की रात विदेशी लाल की बेटी के विवाह को लेकर बारात आई थी। उसके यहां पंजाब औऱ सुल्तानपुर से भी कुछ रिश्तेदार आए थे। यह बारात लीलापुर थाना अंतर्गत चितरी गांव से आई थी। बारात में रात करीब 12 बजे डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों में आपस में झगड़ा हो गया और जमकर लाठी डंडे से चले। मारपीट के दौरान पंजाब के जालंधर जिले के रहने वाले 32 वर्षीय इंद्रजीत सिंह और सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय पवनदीप की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वही हत्या रूप ही फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस को तहरीर का इंतजार है। दोनों मृतक दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वही शादी की खुशियां माता में तब्दील हुई और किसी तरीके से गमगीन माहौल में लड़की की शादी संपन्न हुई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की विधिक करवाई की जा रही है।