- रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या
: साइकिल से सब्जी लेकर लौट रहे रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिए।जिससे वह लहू लुहान होकर नीचे गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल लाया जहां उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
मामला थाना गोसाईगंज के रजनपुर गांव के पास का है।
रिटायर्ड रोडवेज कर्मी सुरेंद्र पांडे (65) उदनापुर बाजार सब्जी लेने गए थे रजनपुर गांव के पास पहुंचे थे की बाइक सवार बदमाशों ने उन फायरिंग शुरू कर दी।लोगों ने 112 नंबर की टीम सूचित किया।जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर नें डेड घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कुछ दिन पहले इसी इलाके में सोनी नामक व्यक्ति के पास लूटपाट की घटना हुई थी जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका।
थाना प्रभारी द्वारा हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया।