मीरापुर की जीत पर रालोद में खुशी की लहर, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम का किया अभिन्नदन
रालोद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि मीरापुर की इस जीत से उत्साह बढा है ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी ने कहा कि श्रीमती मिथलेश पाल ने 29 हजार से अधिक मतांे से सपा प्रत्याशी शब्बुल राणा को करारी शिकस्त दिया। यह जीत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के साथ ही समर्पित कार्यकर्ताओं की देन है। हमें निरन्तर जनहित में अपनी भूमिका को और तेज करना होगा। कहा कि पार्टी किसानों, नौजवानों के साथ ही जनहित के सवालों को लेकर लगातार संघर्षरत है।
राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी श्रीमती मिथलेश पाल की जीत और नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी का अभिनन्दन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव महिपाल पटेल, जिलाध्यक्ष सर्वेश वर्मा, अरूण चौधरी, रमेश चन्द्र गिरी, इरफान अहमद, अभय पटेल, वसीम अहमद, शिव कुमार गौतम, अफी अहमद, सुनील कुमार सत्या, सुभाष कन्नौजिया, नागेन्द्र कुमार के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी शािमल रहे।