अज्ञात लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त,भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध,मौकेपर पहुंचा भारी पुलिस बल,हिरासत में ली गई मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला
:एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के माया पैलेस चौराहे पर विराजमान पंडित कादीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का शीशा तोड़ कर मूर्ति के गले में फंदा डालकर फांसी लगाने के अंदाज में प्रतिमा को क्षति ग्रस्त करने का अज्ञात लोगों द्वारा प्रयास किया गया।अज्ञात लोगों द्वारा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई।सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने से आक्रोशित R.S.S और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।वहीं सूचना मिलते ही सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड,भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप हैं,क्षत्रिय नेता गजेन्द्र सिंह चौहान,मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एटा के पुलिस कप्तान श्यामनारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत एफ आई आर दर्ज कर अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की वहीं कोतवाली नगर इंस्पेक्टर को हटाने की मांग भी की।मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।वहीं मामले की जांच और गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया ।एटा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को हिरासत में लिया है। वहीं सी सी टी वी कैमरे भी खंगाले हैं।घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।मौके पर स्वयं एस एस पी श्याम नारायण सिंह,उप जिलाधिकारी राजकुमार मौर्य,घटना स्थल पर मौजूद हैं।
घटना स्थल पर मौके पहुंचे भाजपा विधायक विपिन वर्मा डेविड ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।उन्होंने कहा कि चार दिन पहले भी प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई थी पार्टी के कार्यकर्ता पंकज चौहान द्वारा इसकी पुलिस से शिकायत की गई बाबजूद इसके पुलिस द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया आज फिर घटना दोहराई गई है।जिसकी मैं निंदा करता हूं उन्होंने प्रतिमा पुनः लगवाए जानें की बात कहते हुए लोगों को समझाया बुझाया है ।विधायक ने कहा कि शहर का अति व्यस्ततम और सुरक्षित चौराहा है बाबजूद इसके घटना घटित होती है ये अच्छी बात नहीं है।उन्होंने कहा कि घटना का जो भी दोषी है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
मौके पर पहुंचे भाजपा के जिला अधिक संदीप जैन ने कहा कि पुलिस की चूक है करीब पांच दिन पूर्व महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी मैंने स्वयं इंस्पेक्टर से बात की और पार्टी के महामंत्री के माध्यम से लिखित तहरीर दिलवाई बावजूद इसके पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया पुलिस का कहना है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने घटना को अंजाम दिया है।ये तो जांच का विषय जो भी दोषी है उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए अगर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने महापुरुष की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है तो आगे भी घटना घटित हो सकती है उसका इलाज करवाइए या शहर से बाहर भिजवाइये।उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि कार्यवाही की जायेगी।
घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कहा सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा है जांच के लिए टीवी लगाई गई स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह जिन्होंने जांच की है ।सी सी टी वी कैमरे में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला रिकार्ड हुई है।जिसमे महिला द्वारा प्रतिमा का शीशा तोड़ दिया गया और गले में फंदा लगाया गया है।महिला को इलाज के लिए भेजा जा रहा है।अगर कोई और व्यक्ति इस मामले में संलिप्त पाया जायेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।प्रतिमा को पुनः लगवाया जा रहा है।कानून व्यवस्था सामान्य है जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद लोग मान गए हैं।