अमीरनगर में मोहद्दीनपुर गांव के निकट हुआ हादसा पुराने ट्यूबवेल की बोरिंग की मिट्टी धंसी करीब 3 घंटे से चल रहा रेस्क्यू।लगभग बीस फिट गहरे बोरिंग के गड्ढे में दो व्यक्ति ईटे निकाल रहे थे। अचानक गढ्ढा ढह जाने से दोनों व्यक्ति मिट्टी के मलबे में दबे।एक को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया।रेस्क्यू के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे व्यक्ति को भी बाहर निकाल लिया गया।जिसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है,मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। वही एक की इलाज के दौरान हुई मौत,मृतक का नाम रफायतुल्लाह बताया जा रहा।
देखते देखते मिट्टी में धंसे 2 मजदूर
November 03, 2024
0