टूटे न कभी ये बंधन… भाई दूज पर झांसी जिला कारागार पहुंची हजारों बहिनें, जेल में निरुद्ध भाइयों के साथ मनाया भाई दूज का पर्व
भाई के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का कामना अमूमन हर बहन करती है. बचपन से जिंदगी भर साथ रहने वाले भाई-बहन से जुड़े दो त्योहार हर साल आते हैं. रक्षाबंधन और भाई-दूज जिसमें बहनें भाई से रक्षा का वचन लेती हैं और उनके जीवन में खुशहाली आए इसकी कामना करती हैं। इस मौके पर बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करती हैं और उनकी आरती उतारते हुए सुखमय जीवन की प्रार्थना करती है. त्योहार पर एक-दूसरे पर को मीठा खिलाया जाता है और भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देकर अपना प्यार व्यक्त करते हैं.
मिठाई की मिठास और रंगों का रंग, भाई-बहन हमेशा रहे संग की आस लेकर आज झांसी जिला कारागार में जिला कारागार में आज रविवार को भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है, इस दौरान मिलाई के लिए विशेष इंतजाम किए गए। जेल में बंद भाइयों को तिलक करने के लिए सुबह से ही बहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह से ही आज जिला कारागार झांसी में निरुद्ध बंदी भाइयों की बहने झांसी जिला जेल पहुंच कर भाई दूज का त्योहार मनाया।
भाई दूज के त्योहार पर मिलाई करने वालों की अधिक संख्या को देखते हुए जेल प्रशासन ने कल शनिवार को सुरक्षा के सभी पुख्ता और खास इंतजाम कर लिए थे। सुबह समय से पहले महिलाओं की जेल गेट पर मिलाई के लिए लाइन लग गई। तलाशी लेने के बाद बहनों को तिलक की सामग्री और मिष्ठान के साथ अंदर प्रवेश दिया गया। जेल परिसर में उन्हें भाइयों से मिलने का अतिरिक्त समय दिया गया। लंबे समय बाद भाइयों से मिल कर किसी की आंख से आंसू छलके तो कोई लिपट कर रोईं। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक करके उनके लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। इस दौरान जेल में बंद बहनों से तिलक कराने के लिए उनके भाई भी पहुंचे।