भाजपा विधायक और एसडीएम के बीच हुई कहासुनी,वीडियो वायरल।
बुजुर्ग खेत की पैमाइश के लिए छः साल से तहसील के चक्कर काट रहा है। मामले में भाजपा विधायक योगेश वर्मा स्कूटी पर सवार होकर एसडीएम से मिलने पहुंचे। जहां भाजपा विधायक और एसडीएम के बीच कहासुनी हो गई। भाजपा विधायक ने एसडीएम से कहा कि कानूनगो ने जो पैसा लिया है उसे वापस कराइए। छः साल से एक बुजुर्ग भटक रहा है और पैमाइश नहीं हुई। समाधान नहीं हुआ तो धरने पर बैठूंगा। इस दौरान एसडीएम ने आश्वासन दिया कि कानूनगो को हटाया जाएगा। विधायक और सदर तहसील के एसडीएम अश्वनी सिंह के बीच हो रही कहासुनी का वीडियो वायरल हो रहा है।