.पैसे के लिए कैंसर पेशेंट का निजी अस्पताल के डॉक्टर ने कर दिया ऑपरेशन,स्वास्थ्य विभाग लीपा पोती में जुटा
चंदौली जनपद के सैयदराजा स्थित जय मूर्ति हॉस्पिटल में कैंसर के मरीज का जान बूझकर पैसे की लालच में ऑपरेशन कर दिया गया जिससे कैंसर पेशेंट की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है, मरीज के परिजन सीएमओ ऑफिस का चक्कर काट कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं जबकि अस्पताल के संचालक और डॉक्टर का कहना है कि कैंसर के मरीज का ऑपरेशन नहीं करना चाहिए लेकिन मैंने किया। पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग भी लिपा पोती में जुटा हुआ है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा स्थित जय मूर्ति हॉस्पिटल में मोहम्मदपुर गांव के शिव पूजन की पत्नी छविराजी देवी का बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया और उसके पहले कैंसर की जांच भी कराई गई तो उसमें भी कैंसर पॉजिटिव पाया गया,लेकिन कैंसर के इलाज का भरोसा देकर मरीज के परिजनों से 1 लाख 20 हजार लेकर ऑपरेशन कर दिया गया और उसके बाद फिर कैंसर भयानक रूप ले लिया और मरीज को लेकर परिजन वाराणसी कैंसर अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं और दिनों दिन हालत खराब होती जा रही है। डॉक्टर के जान बूझकर ऑपरेशन करने पर परेशान परिजनों ने पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से गुहार लगाकर ऐसे निजी हॉस्पिटलों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।
परिजनों का आरोप है कि हम लोगो से जयमूर्ति हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा 1लाख 20 हजार रुपए लेकर और ठीक होने का झांसा देकर मेरे मरीज का ऑपरेशन किया गया उसके बाद जब दोबारा हालत खराब हुई तो कहा गया कि इंफेक्शन है और फिर 22 हजार का बिल बनाया गया। जब स्थिति और खराब हुई तो डॉक्टर ने हाथ उठा दिया और हमसे ठीक नहीं हो सकता तो हम लोग बनारस लेकर कैंसर हॉस्पिटल गए और वहां स्थिति अब दिनों दिन खराब होती जा रही है।मेरे मरीज के जान के साथ खिलवाड़ किया गया है।
जबकि इस मामले में सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित किया है,लेकिन परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले में लीपा पोती करके जय मूर्ति हॉस्पिटल को क्लीन सेट देना चाहती है।