Type Here to Get Search Results !

होमवर्क के प्रेशर में बच्चे ने किया बड़ा कांड

होमवर्क पूरा न होने पर 10वीं के छात्र ने रची खुद कर अपहरण की कहानी,

छात्र का आरोप कार सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने किया अगवा

अपहरण के बाद धार्मिक नारे लगवाए और ब्लेड से किए कई प्रहार

आरोप की प्रताड़ित करने के बाद सड़क पर फेंक कर भागे

पुलिस ने सीसीटीवी खँगाले और छात्र से पूछताछ की तो खुल गया राज

पुलिस ने छात्र को भविष्य में इस तरह न करने की हिदायत दी


हरदोई में कार सवार युवकों ने स्कूल से लौट रहे एक छात्र से रास्ता पूछने के बहाने उसे दवा सूंघा कर बेहोश कर दिया और फिर अगवा कर ले गए। छात्र का आरोप है कि जब उसे होश आया तो युवकों ने उससे धार्मिक नारे लगवाए और उस ब्लेड से प्रहार किया है। इसके बाद छात्र को देर शाम आरोपी रोड पर फेंक कर चले गए। छात्र को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने इस तरह की घटना से इनकार किया है। पुलिस ने बताया सीसीटीवी में बच्चा अकेले आता नजर आ रहा है। बच्चे से पूछने पर छात्र ने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं था इसलिए स्कूल नहीं जाना चाहते थे और इसीलिए पूरी कहानी गढ़ी थी। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि छात्र को भविष्य में इस तरह की गलती न करने की नसीहत दी गई है।

बिलग्राम कस्बे के एक मोहल्ला मलकंठ निवासी बालक कक्षा 10 का छात्र है। पिता के साथ बिलग्राम कोतवाली पहुंचकर उसने बताया कि स्कूल से वह घर जा रहा था। दोपहर में एक बजे चार लोगों ने उसे वैन में डाल लिया। उसके साथ मारपीट की और धार्मिक नारे लगवाए जाने को लेकर प्रताड़ित किया। हाथ पर तीन चार जगह ब्लेड मार दिया और शाम को गुलाब बाड़ी चुंगी पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने घटना से किया इनकार पुलिस ने बताया स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पूरी बात गलत निकली। पूछने पर छात्र ने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं था इसलिए स्कूल नहीं जाना चाहते थे और इसीलिए पूरी कहानी गढ़ी थी।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि छात्र को भविष्य में इस तरह की गलती न करने की नसीहत दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad