Type Here to Get Search Results !

आगामी त्यौहार पर प्रशासन हुआ सख्त,दिया यह आदेश


 आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा का त्यौहार शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कलेक्टेªट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक आहूत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारी बन्धुओं से अपील है कि रोड पटरियों को छोडकर दुकान लगायी जाय, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को कोई समस्या ना होने पायें। उन्होने यह भी कहा कि पटाखों की दुकानों निर्धारित स्थानों पर ही लगायी जाय। 

उन्होने उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को मूर्ति विसर्जन तथा छठ पूजा त्यौहारों के दृष्टिगत निर्धारित स्थलों को चिन्हित करते हुए साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा हेतु बड़े पटाखें ना छोड़े जाय तथा परिवार के देख-रेख में पटाखें जलायें जाय। उन्होने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि दुकान हेतु पटाखों की लाइसेंस के विषय में मीटिंग कर ली जाय, जिससे जल्द से जल्द लाइसेंस निर्गत किया जा सकें। इस अवसर पर जनपद के संभ्रांत नागरिको एवं समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझावों को साझा किया, जिस पर उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया। 

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने कहा कि निर्धारित स्थल पर ही पटाखों की दुकान लगायी जाय। निरीक्षण के दौरान अगर मानक के अनुसार नही पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होने यह भी कहा कि पटाखों के लाइसेंस निर्गत हेतु एकल विण्डों स्थापित किया जा रहा है, जिससे पटाखा व्यवसाईयों को कम समय में लाइसेंस निर्गत किया जा सकें। उन्होने पटाखों के दुकान व्यवसाईयों से अपील किया है कि अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत उचित मात्रा में बालू, पानी व आवश्यक यंत्रों का भण्डारण रखें। 

       बैठक का संचालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही अफवाह फैलाये। पूर्व की भॉति हम सब की जिम्मेदारी है कि दीपावली त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें। उन्होने यह भी कहा है कि मूर्ति स्थापना के लिए सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होगी। बैठक में सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, ईओनगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, संबंधित क्षेत्राधिकारी, डीपीआरओ रतन कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा सहित संभ्रांत नागरिक व पत्रकारबन्धु उपस्थित रहें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad