Type Here to Get Search Results !

जोया खान की IAS/IPS/IFS की डिग्री फर्जी,पुलिस के उड़े होश

 फर्जी IAS/IPS/IFS बनकर SPOOF कॉल के जरिए पुलिसकर्मियों को धमकाने वाली महिला जोया खान गिरफ्तार



ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जोया खान नामक महिला को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फर्जी IAS, IPS और IFS अधिकारी बनाकर लोगों और पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने का काम कर रही थी। आरोपी महिला स्पूफिंग कॉल के जरिए पुलिस अधिकारियों और आम नागरिकों को धमकाती थी।

दरअसल जोया खान ने बीते दिनों नोएडा के थाना सेक्टर 142 के SHO को भी फर्जी कॉल कर एक मामले में दबाव बनाने की कोशिश की। उसने खुद को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताकर मामले में पैरवी करने के लिए SHO पर दबाव डाला। इसके अलावा, अभिषेक जैन नामक व्यक्ति को फर्जी RAW और एंटी करप्शन ब्यूरो के नंबर से कॉल कर धमकी दी कि अगर उसने मुकदमे में पैरवी की तो उसे झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा।

गिरफ्तारी के बाद जोया को रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने जांच किया तो जांच में पता चला कि जोया खान ने स्पूफिंग कॉल के लिए दुबई के सर्वर का इस्तेमाल किया। स्पूफिंग तकनीक के जरिए कॉलर, कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा लगता है कि कॉल विश्वसनीय नंबर से आ रही है। इस तकनीक का इस्तेमाल कर जोया ने कई बार पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों को भ्रमित किया। वह "MAGIC CALL" एप के जरिए पुरुषों की आवाज में भी बात करती थी, जिससे वह और अधिक प्रभावशाली दिख सके।


यह पहली बार नहीं है जब जोया खान ने ऐसा किया हो। वह पहले भी नोएडा, गुरुग्राम और मेरठ में फर्जी IAS/IPS बनकर पुलिस एस्कॉर्ट की मांग कर चुकी है। तीनों जगहों पर उसकी फर्जीवाड़े की पोल खुलने पर उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।


जानकारी के मुताबिक जोया खान ने UPSC की परीक्षा भी दी थी, लेकिन असफल होने के बाद उसने फर्जी IAS, IPS, और IFS अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने और समाज में अपना रुतबा कायम करने का काम शुरू किया। इस मामले में उसने फर्जी कॉल्स का सहारा लेकर खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों पर दबाव बनाया।


अब आपको बताते है की कॉल स्पूफिंग होता क्या है कॉल स्पूफिंग एक खतरनाक तकनीक है, जिसमें किसी अन्य व्यक्ति के नंबर का गलत इस्तेमाल बिना उसकी जानकारी के किया जाता है। इस तकनीक का इस्तेमाल कर जोया खान ने पुलिस और आम नागरिकों को भ्रमित कर अपना फर्जीवाड़ा चलाया।


पुलिस जांच के दौरान एक अखिल भारतीय सेवा (AIS) के अफसर का नाम भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल जोया खान पुलिस की हिरासत में है, और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि और भी जानकारियां जुटाई जा सकें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad