उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर गुरुवार रात उस समय चीख़ पुकार मच गई जब मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रही भैसाली डिपो की एक रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई जिसकी चपेट में एक मारुति अल्टो कार भी आ गई।
बताया जा रहा है कि इस घटना में रोडवेज बस और कार सवार लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुँची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त बस और कार से निकलवाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है जहां पर आज देर शाम भैसाली डिपो की एक रोडवेज बस मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रही थी इसी दौरान मेरठ की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई जिसकी चपेट में एक मारुति अल्टो कार भी आ गई।
इस घटना में बस और कार सवार लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त बस और कार से बाहर निकलवाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
इस घटना के दौरान जहां हाईवे की एक और घंटो तक लंबा जाम लग गया तो वहीं पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घंटो की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाकर रास्ते को दुरुस्त किया।
इस घटना की जानकारी देते हुए जहाँ मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि जैसा की आप देख रहे हो कि उत्तर प्रदेश परिवहन बस का एक्सीडेंट हुआ है इसमें लगभग 20 लोग घायल हुए हैं सभी को बेगराजपुर अस्पताल और सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है अभी हम सब सरकारी अस्पताल की तरफ जा रहे हैं 20 लोगों के घायल होने की सूचना है।
तो वही आरिफ नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी की माने तो हम यहाँ पर चार-पांच लड़के बैठे हुए बात कर रहे थे एक गाड़ी आई सामने ट्रक आया ,आपस मे भीड़ गए एक कार भी चपेट में आ गई, हमने खिड़की फाड़ी जितने भी पैसेंजर थे सबको बाहर निकाल कर, 112 पर कॉल की सहायता भी तुरंत आ गई एंबुलेंस आ गई सबको निकाल कर अस्पताल भेज दिया लगभग 20 आदमी घायल हो गए।