Type Here to Get Search Results !

बेघर परिवार को मिला अखिलेश यादव का साथ



बेघर परिवारों से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 

बेघर परिवारों को दिलाया भरोसा।

बेघर परिवारों की मदद के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिला प्रतिनिधि मंडल। 

बेघर परिवारों ने प्रतिनिधि मंडल को बताई अबीती।

सपा प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजेगा जांच रिपोर्ट।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार गठित किए गए प्रतिनिधि मंडल द्वारा बहजोई के बेघर परिवारों से मिलकर भरोसा जताया गया और मदद के लिए हाथ बढ़ाया। इसके अलावा डीएम एवं एसपी से मिलकर बेघर परिवारों के लिए बात की। 

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिसमें जावेद अली खान राज्यसभा सांसद, आदित्य यादव सांसद लोकसभा, जियाउर रहमान वर्क सांसद, नवाब इकबाल महमूद विधायक संभल एवं राम खिलाड़ी सिंह यादव विधायक गुन्नौर, पिंकी यादव विधायक असमोली एवं मोहम्मद फहीम विधायक बिलारी असगर अली अंसारी जिला अध्यक्ष सपा संभल के अलावा अकील उर रहमान पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, फिरोज खान विमलेश कुमारी लक्ष्मी गौतम के अलावा तमाम सपा पदाधिकारी द्वारा बहजोई के गाटा संख्या 674 को हाई कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा खाली कराए गए सभी मकानों का भ्रमण किया गया और सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर कर रहे 1000 से ज्यादा लोगो से सपा का प्रतिनिधि मंडल मिला ll..

                   गौरतलब है कि बहजोई की कांच फैक्ट्री के गाटा संख्या 674 का हाई कोर्ट में कैस चल रहा था जिसमें हाई कोर्ट के आदेश पर 674 गाटा संख्या को जिला प्रशासन द्वारा 16 अक्टूबर को सभी 90+ मकान को खाली कराया गया। जिसमें घरों में जिंदगी बसर कर रहे हैं लगभग 1000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए और सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने को मजबूर हैं और कुछ लोग पलायन भी कर चुके हैं जिसकी खबर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान वर्क को हुई तो उन्होंने मौके पर आकर मुआयना किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया इसके बाद अखिलेश यादव के आदेश पर प्रतिनिधिमंडल को गठित किया गया और बेघर परिवारों को भरोसा दिलाने के लिए भेजा गया। जिसमें प्रतिनिधिमंडल द्वारा सभी बेघर परिवारों से मिलकर दुख प्रकट किया और जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर भी परिवार उनके मदद के लिए गुहार लगाई प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि बेघर परिवारों की पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  को भेजी जाएगी उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad