सिचाई विभाग की जमीन में अबैध खनन को रोकना जे ई को पड़ा मंहगा
अबैध खनन कर्ता दबंग प्रधान ने जे ई से की मारपीट एव बलात्कार में फंसाने की दी धमकी
ताजा मामला ललितपुर संपत्ति सिंचाई खण्ड प्रथम का है जहां सिंचाई विभाग की जमीन पर नहर के किनारे किए जा रहे अवैध खनन को रोकने पर गांव के दबंग प्रधान ने जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट कर दी इतना ही नहीं पुलिस में रिपोर्ट करने पर सहरिया समाज की महिलाओं से बलात्कार लगवाने की भी धमकी दे डाली
सरकार की प्राथमिकता में किसने की खेतों की सिंचाई के लिए एक नवंबर से नहरें चालू की जानी है जिसके लिए जाखलौन पंप कैनाल खेलने के लिए नहर की सिल्क सफाई के लिए निरीक्षण हेतु जूनियर इंजीनियर साइट पर गए हुए थे जहां नहर के किनारे से ही सिंचाई विभाग की जमीन की मिट्टी का अवैध खनन गांव कुआ तला के प्रधान विजय राजपूत द्वारा किया जा रहा था जिसको रोकने पर विजय राजपूतप्रधान द्वारा अपने 5 साथियों के साथ मिलकर, जे ई के वापस लौटते समय रास्ते में रोक कर जे ई के साथ मारपीट कर दी जिसका सी सी टी वी फुटेज भी है
मारपीट के बाद दबंग प्रधान और उसके साथियों द्वारा जूनियर इंजीनियर को धमकी दी गई थी यदि पुलिस में शिकायत करोगे तो तुम्हें सहरिया जाति की महिलाओं से बलात्कार की केस में फसवा देंगे !
अब सवाल उठता है कि भाजपा शासन में अभी तक प्रधानों की गुंडागर्दी कम नहीं हुई जो सरकारी कार्यों में व्यवधान पैदा कर अपने फायदे के लिए कहीं भी सरकारी जमीनों पर अवैध खनन शुरू कर देते हैं चाहे ग्राम सभा की भूमि हो या सिंचाई विभाग की !
इन दबंगों को कानून का खौफ नहीं है
यदि ग्राम प्रधानों की इस प्रकार की गुंडा गिर्दी रही तो सरकारी योजनाओं को कैसे गांव गांव में रह रहे अंतिम छोर के व्यक्ति शासन की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा यह एक बड़ा सवाल।