9 वर्षीय मासूम बालिका के साथ वृद्ध ने की छेड़छाड़, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा, महिलाओं ने कोतवाली गेट पर दिया धरना, पुलिस के हाथों पांव फूले, आनन फानन लिखा गया मुकदमा
- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की 9 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में वृद्ध के खिलाफ मुकदमा न लिखे जाने से नाराज वॉर्ड नंबर 16 नेहरू नगर की सभासद स्वती मिश्रा ने महिलाओं के साथ कोतवाली के बाहर धरना प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। वही किशोरी की मां ने कहा कि मुझे न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगी और आरोपी को रिश्वत लेकर पकड़ने के बाद छोड़ दिए जाने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया।
बता दें कि कायमगंज नगर क्षेत्र की एक 9 वर्षीय मासूम बालिका के साथ मोहल्ले के ही वृद्ध ने अश्लील हरकतें की थी जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से करने के बाद भी कार्रवाई में उदासीनता दिखाकर पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया। जिससे आक्रोशित महिला सभासद सहित लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाएं कायमगंज कोतवाली के गेट पर धरने पर बैठ गई। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। अपने आवास में आराम कर रहे कोतवाली प्रभारी राम अवतार सादा कपड़े में ही कोतवाली के गेट पर आए और महिलाओं से बात की। लेकिन महिलाएं अपनी मांग पर डर्टी रहीं। करीब डेढ़ घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।