Type Here to Get Search Results !

मंदिर के प्रसाद को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का आया बयान

 पूर्व भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का तिरुपति बालाजी में प्रसाद को लेकर आया बड़ा बयान।


गाय पालने को लेकर आया बड़ा बयान। कहा सुने गाय न पालने का हाल। उन वंहा प्रसाद का हाल, क्या निकला। एक जगह प्रसाद बहुत चढ़त रहा, कहां चढ़त रहा, बालाजी मा .... सुनेयो का प्रसाद निकरा, का निकरा, मछरी के तेल निकरा, अउर का निकरा .... सुअर के चर्बी, यही लिए प्रसाद देखकर हाथ जोड़ लीत है। इसलिए भइया अपने घर पर गाय पालो .... घर पर सबसे आसानी जो मिल सकता है वो दूध है : बृज भूषण शरण सिंह।

अपनी ही योगी सरकार की गौशाला योजना पर पूर्व सांसद बृज भूषण ने सवाल खड़ा करते हुए दिया बयान। 

बृज भूषण शरण सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसके घर में गाय नही है वो अपने माता पिता को मजबूर करो, औऱ मजबूर न करो कर्नलगंज चौराहा से जाकर पकड़ लो। लोगों की कृपा है कि जो 15 - 20 हज़ार में मिलती थी वो आज चौराहे पर ही बैठी हैं। जो देहात में पानी भरा है उसके कारण सब गाय सड़क पर ही हैं। आज ही मैं बहुत बड़ी बछिया देखकर आया हूँ। भगवान की ऐसी बहुत बड़ी कृपा है कि जो चीज 15 - 20 हज़ार रुपये में मिलती थी वो आज कर्नलगंज चौराहे पर मौजूद है, वो चचरी माझा पर मौजूद है, जो चाहे पकड़कर बांध लें जाए।

नंदिनी नगर महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह ने दिया बड़ा बयान।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad